बस एक क्लिक में अपने Computer, Laptop या PC में Screenshot लेना सिखें।

 Screenshot लेना सिखे सिर्फ एक मिनट में


इसका उपयोग आप अपने Computer में Browsering या कोई और काम करते समय कर सकते है।  

Screenshot लेने के लिए नीचे दिए गए इन Steps को Follow करें।

Step 1: Screenshot लेने के लिए सबसे पहले अपने Keyboard से Window Key+ Shift + S को एक साथ दबाना होगा।

Step2: उसके बाद आपको निचे दिखाए गए Picture के जैसा Interface नजर आएगा।

इनमें से किसी एक Option को Choose करना होगा, इनका अलग- अलग उपय़ोग है।

a.       Rectangular Snip: इस Tool की मदद से Screen के किसी भी Part का Screenshot Rectangular या Square Shape में ले सकता है।

b.      Freeform Snip: इस Tool की मदद से Screen के किसी भी Part का Screenshot आप Irregular Shape में ले सकते हैं।

c.       Window Snip: इस Tool की मदद से Screen के Workspace Area का Screenshot ले सकते हैं।

d.      Full screen Snip: इस Tool की मदद से पुरे Screen का Screenshot एक साथ ले सकते है। जिसके साथ Taskbar की भि Photo एक साथ आ जाति है।

e.       Close Snipping: इस Option की मदद से आप Snipping Tool को बंद कर सकते है।

इसके बाद जैसै ही आप Screenshot लेते है, तो Notification Panel में Snip & Sketch का Notification दिखने को मिल जाएगा। उसके बाद उस Notification पर Click करके उसे अपने Computer में Save कर सकते है।

थोड़ा और अच्छे से Editing करने के लिए Save करते समय Writing, Colouring, किसी Word को Highlight करने के लिए Highlighter Tool  का इस्तेमाल कर सकते है। और Eraser या Crop Tool कि मदद से अपने Screenshot Photo को और बेहतर बना सकते है।


अगर हमारे जरिए दिए गए इस Blog में कोई भी Doubt है या किसी और Topic पर Blog चाहते है, तो नीचे दिए गए Comment Box में Comment करें।

THANK YOU...

 

Comments

Popular posts from this blog

Lava 01 एक दमदार Smartphone सिर्फ 6999 रुपये में।

भारत का सबसे तेज Smartphone और Premium Glass Back के साथ लाँच हुआ Lava Blaze 2 सिर्फ 8999/- में